Donald Trump New Team: व्हाइट हाउस जाकर डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन से भले मिल आए हों लेकिन आधिकारिक रूप से वह शपथ लेकर पहुंचेंगे. इससे पहले वह अपनी टीम तैयार करने में जुटे हैं. विवेक रामास्वामी के बाद अब उन्होंने हिंदू महिला को अपनी टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी है. नाम तो आपने सुना होगा तुलसी गबार्ड.,
हां, अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम एक हिंदू महिला जांबाज को जगह दी है. तुलसी गबार्ड को ट्रंप ने नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर बनाया है. पूर्व डेमोक्रेट तुलसी ने बाद में ट्रंप को सपोर्ट कर दिया था. ऐसे में उनकी नियुक्ति एक बड़ा फैसला है. सेना में तैनात रहीं तुलसी एक डेमोक्रेट के तौर पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में भी उतरी थीं. हालांकि असफल रहीं. 2022 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी (मतलब जो बाइडन की पार्टी) छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने ट्रंप के लिए कैंपेनिंग की. वह सबके सामने हिंदू धर्म का पालन करती हैं और मंच से राम-राम भजन भी गाती हैं
