मुंबादेवी विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती जारी है. चुनावी गिनती की बात करें तो यहां से कांग्रेस के अमीन पटेल शुरुआत से बढ़त बनाए हुए हैं. वो शिवसेना उम्मीदवार साइना एनसी से लगातार आगे बने हुए हैं. तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे नंबर तो लड़ाई में ही नहीं थे..
Mumbadevi Assembly Election 2024 result: मुंबादेवी विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती जारी है. चुनावी गिनती की बात करें तो यहां से कांग्रेस के अमीन पटेल शुरुआत से बढ़त बनाए हुए हैं. वो शिवसेना उम्मीदवार साइना एनसी से लगातार आगे बने हुए हैं. तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे नंबर तो लड़ाई में ही नहीं थे. आजाद समाज पार्टी कांशीराम [Aazad Samaj Party (Kanshi Ram)] के मोहम्मद सुएब तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें मात्र चौथे राउंड की गिनती पूरी होने तक (Md Shuaib Bashir Khateeb) मात्र 200 वोट मिले।
अमीन पटेल पहले राउंड से लेकर दोपहर 02.30 बजे तक 36200 वोट लेकर साइना एनसी से 15,430 से ज्यादा वोटों से आगे रहे.
मुंबा देवी देश की वित्तीय राजधानी मुंबई की अधिष्ठात्री देवी हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र का नाम देवी मां के नाम पर रखा गया. इस सीट से तीन बार के विधायक कांग्रेस के अमीन पटेल को सत्तारूढ़ गठबंधन से शाइना एनसी चुनौती दे रही थीं. शाइना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से शिवसेना में चली गई थीं. साल 2009 में इस सीट पर राजनीतिक समीकरण बदल गए थे, जब कांग्रेस के अमीन पटेल ने यहां से जीत हासिल करते हुए बीजेपी की लंबे समय से चली आ रही जीत और पकड़ दोनों पर ब्रेक लगा दिया था।
Post by BHARAT LOK SHAKTI NEWS
