कनाडा में ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए आपकी मदद चाहिए’ शख्स ने Elon Musk से मांगी मदद तो मिला ऐसा जवाब।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक यूजर ने एलन मस्क से मदद मांगी. एक यूजर ने ट्वीट किया कि उन्हें कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए एलन मस्क की मदद चाहिए. इस पर एलन मस्क ने रिएक्शन भी दिया है।

 

 

 

 

 

 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने अगले साल होने वाले चुनाव में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की हार की भविष्यवाणी की है. एक पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए जिसमें कहा गया था कि जर्मनी की ‘समाजवादी सरकार’ गिर गई है. इस पर मस्क ने लिखा था- “ओलाफ इस्त ईन नार.” इसको हिन्दी में ट्रांसलेट हुआ, ‘ओलाफ एक मूर्ख है.’ जो जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज के लिए था. इसी पर एक यूजर ने एलन मस्क से मदद मांगी।

Post by

BHARAT LOK SHAKTI NEWS

9350656216

Leave a Reply

और पढ़ें