भारतीय टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर BCCI की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बड़ा बयान दे दिया है।,
Rashid Latif statement on Team India: अगले साल पाकिस्तान में होने वाले ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इस पर कुछ भी क्लियर नहीं है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया फरवरी-मार्च 2025 में 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा और यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक बयान से खलबली मचा दी है. उन्होंने जो कहा है अगर ऐसा हुआ तो चैंपियंस ट्रॉफी में बवाल होना तय है.
पूर्व कप्तान की भारत को धमकी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने बड़ा दावा और भारत को धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करता है तो पाकिस्तान आईसीसी इवेंट का बहिष्कार करेगा. राशिद के अनुसार भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार नहीं कर सकता, क्योंकि यह एक आईसीसी इवेंट है और भारत ने इसके लिए साइन किए हैं.
Post by
BHARAT LOK SHAKTI NEWS
