कई बड़े ऑपेशन में शामिल रहा है अनमोल
लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के सलाखों के पीछे होने के कारण अप्रैल में सलमान खान (Salman Kan) के घर के बाहर गोलीबारी सहित कई बड़े ऑपरेशन अनमोल द्वारा किए जाने का आरोप है. अनमोल का नाम हाल ही में एनसीपी (अजीत पवार) नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqu) की हत्या में भी सामने आया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अनमोल ने नेता पर गोली चलाने वाले आरोपी से बात की थी.
अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पिुछले महीने अनमोल बिश्नोई के बारे में सूचना देकर उसे गिरफ्तार कराने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. अधिकारियों के अनुसार, अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एनआईए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वॉन्टेड अपराधियों की सूची में भी रखा गया है.
लॉरेंस की जगह देखता है गैंग का काम
अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) उर्फ भानु जेल में बंद कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और उसकी गैरमौजूदगी में गैंग का सारा काम देखता है. माना जाता है कि वह कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता-जाता है. अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी. उन्होंने कहा कि मुंबई के बांद्रा में गत 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथित रूप से अनमोल का हाथ माना जा रहा है.
मुंबई की एक अदालत ने सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में शामिल दो आरोपियों में से एक को पिछले दिनों जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने कहा था कि उन्होंने अनमोल बिश्नोई के कहने पर सलमान को मारने की मंशा से या इसकी जानकारी होते हुए इस काम को अंजाम दिया था. पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल और लॉरेंस को मामले में वॉन्टेड आरोपी के तौर पर दर्शाया गया है. लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाए जाने की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।
Post by
BHARAT LOK SHAKTI NEWS
9350656216