Rajasthan News: खनन क्षेत्र राजस्थान की अर्थव्यवस्था का मुख्य प्रेरक है. दिसंबर माह में होने वाली राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से पूर्व खनन सेक्टर की प्री समिट 8 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इसके लिए खान विभाग के स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं. खान विभाग के प्रमुख सचिव टी रविकांत लगातार तैयारियों में जुटे है।
Rajasthan News: जयपुर में 8 नवंबर को प्रदेश की खनिज संपदा थीम पर खनन सेक्टर का राइजिंग राजस्थान प्री समिट आयोजित किया जाएगा. प्री समिट के आयोजन से पहले खान विभाग अब तक 17 निवेशकों के साथ करीब 53 हजार करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित कर चुका है. माइंस व पेट्रोलियम सेक्टर के राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट का प्री समिट राजस्थान की अर्थव्यवस्था का मुख्य प्रेरक प्रदेश की खनिज संपदा थीम पर आधारित होगा।
TEAM BHARAT LOK SHAKTI NEWS
Post By Jai Raj Singh
