प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में खास है। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम में आज पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं।
एशिया
अमेरिका
यूरोप
अन्य देश
Advertisement
Hindi News
विदेश
अमेरिका
PM Modi US Visit: अमेरिका में आज पीएम मोदी का मेगा इवेंट, लॉन्ग आइलैंड में भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित
PM Modi US Visit: अमेरिका में आज पीएम मोदी का मेगा इवेंट, लॉन्ग आइलैंड में भारतीय प्रवासियों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा कई मायनों में खास है। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम में आज पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं।
Follow us onPM Narendra Modi US Visit – India TV Hindi
Image Source : FILE APPM Narendra Modi US VisitEdited By: Amit Mishra
September 22, 2024 7:21 IST
PM Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दूसरे दिन लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिजीयम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में होने वाले पीएम मोदी के इस मेगा इवेंट को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं। इस कार्यक्रम में करीब 14,000 लोगों के आने की उम्मीद है। पीएम के कार्यक्रम का नाम ‘मोदी एंड यूएस: प्रोग्रेस टुगेदर’ दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह कार्यक्रम भारत और अमेरिका के करीबी संबंधों, अमेरिकी-भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे रिश्ते को बताएगा। प्रवासी भारतीयों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है।
मिले बाइडेन और पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि क्वाड शिखर सम्मेलन के इतर मिले दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’
Team BharatlokshaktiNews
9350656216
