भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल इससे पहले 2011, 2016, 2018 और 2021 में जीता है। अब टीम 2024 में इस टूर्नामेंट को जीतने में सफल हुई है। भारत टीमका मुकाबला चीन के प्लेयर से हुआ है । और इसमें भारतके प्लेयर चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल भारत के नाम कर दिया है। इससे सभी देशवासी का सीना गर्व से चौड़ाहो गया है । हॉकी टीम पूरेभारत बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
Team BharatlokshaktiNews
