PM Modi देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी(Scammer ) को भगाने के लिए अलग तरकीब लाने वाले हैं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के दौरान Digital Arrest Scam के बारे में बताया और उससे बचाव का टिप्स भी दिए.।Team BharatlokshaktiNews (UP)

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जांच एजेंसियां कभी भी फोन कॉल या वीडियो नहीं करती हैं. साथ ही उन्होंने इस स्कैम से सभी भारतीयों को सावधान रहने को कहा.यहां आज आपको Digital Arrest Scam और ये कैसे लोगों को शिकार बनाता है, उसके बारे में बताते हैं

मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि Digital arrest जैसी कोई व्यवस्था कानून में नहीं है, ये सिर्फ Fraud है, फरेब है, झूठ है, बदमाशों का गिरोह है और जो लोग ऐसा कर रहे हैं, वो समाज के दुश्मन हैं. Digital arrest के नाम पर जो फरेब चल रहा है, उससे निपटने के लिए तमाम जांच एजेंसियां, राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

Post by=BHARAT LOK SHAKTI NEWS 

Follow Us @ (Instagram) https://www.instagram.com/bharatlokshaktinews2024/profilecard/?igsh=MWNlODdkeXdjczN3aw==

 

 

 

Leave a Reply

और पढ़ें