Saharanpur News: नानौता में बोलेरो की टक्कर से बाइक पर जा रही महिला नहर में गिरी, हुई माैत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

.

नानौता।  बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार गांव ठसका निवासी पिंकी (42) पत्नी नीटू की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा देवर मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजनों ने शव को पटरी पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस व नायब तहसीलदार ने तीन घंटे बाद किसी तरह परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे पिंकी उर्फ कल्पना अपने रिश्ते के देवर मनीष पुत्र नेत्रपाल के साथ नानौता स्थित एक बैंक में किस्त जमा कराने जा रही थी। बाइक सवार जैसे ही गांव के रास्ते से भोजपुर नहर पटरी पर पहुंचे, तभी दूध से भरी बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। पिंकी कई फीट ऊपर उछलते हुए पास ही बह रही नहर में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने पिंकी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल मनीष को सीएचसी नानौता पर भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद गाड़ी चालक वाहन सहित मौके से भाग गया।
महिला की मौत की खबर लगते ही आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने नहर पटरी पर शव रखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। इसी बीच भीम आर्मी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
नायब तहसीलदार रामपुर मनिहारान संजीव कुमार ने ग्रामीणों व परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन देकर समझाते हुए शव को कब्जे में लिया। मृतका के पति नीटू पुत्र सतपाल की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

और पढ़ें

Buzz4 Ai