एयरफोर्स का MiG-29 फाइटर जेट हुआ क्रैश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Agra Plane Crash: विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर एक अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था. जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई, लेकिन इससे पहले पायलट ने तेजी दिखाते हुए पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचाई.

MiG-29 Fighter Jet: उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरकर एक अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, जब यह हादसा हुआ. जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई, लेकिन इससे पहले पायलट ने तेजी दिखाते हुए पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचाई. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा. फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

असल में अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि लड़ाकू विमान से आग की लपटें निकलती हुई दिख रही हैं.

Post by BHARAT LOK SHAKTI NEWS

9350656216

Leave a Reply

और पढ़ें