Princess Suriratna: कोरियाई किवदंतियों के मुताबिक करीब दो हजार साल पहले अयोध्या की एक किशोरवय राजकुमारी सूरीरत्ना नौका से 4500 किलोमीटर का सफर तय करके कोरिया पहुंची थीं.
Ayodhya Diwali 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन हुआ. 2017 में इसकी शुरुआत हुई थी. इसी वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्रतिष्ठा की गई. अयोध्या के अतीत को यदि देखें तो इसका उत्तरी एशियाई देश दक्षिण कोरिया के बीच एक गहरा नाता जोड़ा जाता है. कोरियाई किवदंतियों के मुताबिक करीब दो हजार साल पहले अयोध्या की एक किशोरवय राजकुमारी सूरीरत्ना नौका से 4500 किलोमीटर का सफर तय करके कोरिया पहुंची थीं और वहां गया साम्राज्य की स्थापना करने वाले राजा किम सूरो के साथ विवाह किया था. इसके बाद वह राजकुमारी रानी हेओ ह्वांग ओक (Heo Hwang-ok) के नाम से प्रसिद्ध हुई थीं
भारत में इस किवदंती से शायद ही कोई वाकिफ हो और न ही इस तथ्य से कि दक्षिण कोरिया में खुद को सूरीरत्ना का वंशज मानने वाले करीब 60 लाख लोग अयोध्या को अपना ननिहाल मानते हैं. प्राचीन कोरियाई ग्रंथ, “सैमगुक युसा” के अनुसार, रानी हेओ ह्वांग-ओक को गिम्हे हेओ परिवारों की पूर्वज माता के रूप में माना जाता है. इस ग्रंथ में कहा गया है कि रानी 48 ईस्वी में “अयुता” से कोरिया आई थीं. वह अभी भी कारक कबीले के गिम्हे हेओ परिवारों की पूर्वज मां के रूप में पूजनीय हैं.
Post by
BHARAT LOK SHAKTI NEWS
