Bishnoi गैंग से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान के बाद अब सलीम खान ने भी करोड़ों की चमचमाती नई कार खरीदी है. ये कार धनतेरस को खरीदी, उधर भाईजान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. ये युवक नोएडा का बताया जा रहा है.
Salim Khan Buys New Car on Dhanteras: सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों के बीच भाईजान (Salman Khan) की बुलेट प्रूफ कार के बाद अब उनके पिता सलीम खान ने भी चमचमाती नई कार धनतेरस पर खरीदी. इस कार की कीमत 1.32 करोड़ बताई जा रही है. जो कि मर्सिडीज बेंज जीएलएस है. ये कार इस वजह से भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि भाईजान को लगातार बिश्नोई गैंग से धमकी मिल रही है. वहीं हाल ही में एक्टर को एक और धमकी नोएडा के एक युवक ने दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
धमकी के बीच खरीदी कार
सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) ने ये कार दिवाली के मौके पर धनतेरस को खरीदी. खास बात है कि सलीम खान से ठीक कुछ दिन पहले सलमान ने भी निसान की बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी. जिसकी कीमत करीबन 2 करोड़ बताई जा रही है।
Post by BHARAT Lok Shakti News
9350656216.
