Tata Aircraft Complex C-295 Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर गुजरात के वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे..
TATA Aircraft Complex Vadodara: भारत के डिफेंस सेक्टर में निजी भागीदारी को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है. अब एयरबस के C-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भारत में ही बनेंगे. इसके लिए, वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार है. सोमवार (28 अक्टूबर 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजी क्षेत्र के इस प्लांट का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे. भारत के C-295 कार्यक्रम में कुल 56 एयरक्राफ्ट होंगे जिनमें से 16 सीधे Airbus डिलीवर करेगा और बाकी 40 भारत में बनाए जाएंगे. इन 40 C-295 विमानों को बनाने की जिम्मेदारी ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड’ की होगी.
Post by BHARAT LOK SHAKTI NEWS
